मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले कबीर दास ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमलों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस लड़ाई में जवान कबीर दास उइके ने बहादुरी से आतंकवादियों का सामना किया और उनमें से एक को मार गिराया। हमले में जवान कबीर दास उइके गंभीर रूप से घायल हो गए और बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अब कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके ने छिन्दवाड़ा के लाल कबीर दास उइके की शहादत पर जताया दुख।

आज मध्य प्रदेश सरकार मोहन यादव जी की ओर से प्रतिनिधि के रूप में समाज की बहन होने के नाते केबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके पुलपुलडोह में उपस्थित हुई। राजकीय सम्मान के साथ सभी नौजवान और सभी जनप्रतिनिधि गण व छिन्दवाड़ा के लोकप्रिय सांसद चौरई विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा व पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

चौरई विधानसभा क्षेत्र के बिछुआ ब्लॉक अंतर्गत पुल पुल डोह ग्राम के निवासी जवान कबीर दास उईके की जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद होने के बाद पार्थिव शरीर गृहस्थल पहुंचते ही मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपत्तियां उईके ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार जनों को से दुख व्यक्त किया है साथ ही शहीद वीर जवान के घर से वापस लौटने के दौरान चौरई नगर के विश्रामगृह पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभाग के कर्मचारियों से की भेट ।

अमर शाहिद कबीरदास चौरहे का होगा लोकार्पण
समस्त नौजवान जनप्रतिनिधि गण और छिंदवाड़ा की लोकप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा व कलेक्टर छिंदवाड़ा एसपी वह समस्त प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि, पुलपुलडोह में अमर शहीद कबीर दास के नाम का गेट व चौराहे का नाम शहीद कबीर दास होना चाहिए और जिस विधालय में शाहिद कबीर दास ने अपनी पढ़ाई की है उस विधालय का नाम शाहिद कबीर दास विद्यालय रखा जाएगा।