सोमवार की देर रात वार्ड नं. 15 के समीप बाइपास पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक की मोके पर ही मौत हो गई।घटना स्थल पर मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक पलारी जिला सिवनी के निवासी बताये जा रहे है,जो सिवनी से छिन्दवाड़ा की और जा रहे थे तभी चौरई वार्ड नं 15 के समीप बाइपास में ये भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई।

बाइक सवार दो युवकों की गई जान
बता दें घटना सोमवार देर रात की है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहन क्रमांक MP09HH4012 खराब होने के कारण सिवनी छिंदवाड़ा मार्ग के चंद रोड बाईपास के पास खराब होने के कारण खड़ा था उसके पश्चात तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई घटनास्थल पर चोरई पुलिस स्टाफ योगेश मालवीय व अन्य स्टाफ मौजूद रहे व 108 की मदद से मृतक शरीर को उठाकर चोरई अस्पताल ले जाना पाया गया।