spot_img
spot_img
Homeबड़ी खबरेधारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

धारदार चाकू के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

चौरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Chourai news : पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध हथियार /अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चलाई जा रही व्यापक मुहिम के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चौरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल और प्रभावी कार्यवाही करते हुए उन्होंने बताया कि दिनांक 10/06/24 को एक व्यक्ति प्रदर्शनी मेला स्थल कुण्डाफाटक चौरई में चाकू लेकर घूम रहा है, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर घेराबंदी कर धारदार हथियार के साथ पकड़ा एवं हिकमत अमली से उसके हाथ से चाकू कब्जे में लिया बाद उसका नाम पता एवं चाकू के संबंध में वेद दस्तावेज पूछा जिसे अपना नाम राजा पिता जिलेराम चंद्रवंशी उम्र 25 साल कुंडा फाटक चौरई का होना बताया एवं कोई दस्तावेज नहीं होना बताया जो आरोपी राजा चंद्रवंशी का यह कृत्य अपराध 25 आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाए जाने से मौके पर समक्ष मुक्त राहगीर गवाहन के उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एक लोहे का तेज धारदार चाकू जप्त किया गया मौके पर कार्यवाही कर जप्तसुदा माल हमराही स्टाफ बा गिरफ्तार सुधा आरोपी के थाना वापस आकर थाना पर अपराध क्रमांक 499/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय चौरई के समक्ष पेश किया गया ।

उक्त आरोपी को यदि पकड़ा ना जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular