spot_img
spot_img
HomeUncategorizedसाइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चौरई पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर...

साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत चौरई पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर दी जानकारियां

टीवी. 20 भारतवर्ष चौरई

आज 2 फ़रवरी को चौरई थाना प्रभारी गणपत सिंह उइके और कपूरदा चौकी  प्रभारी  सावित्री बघेल ने जिले के संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी एपी सिंह के निर्देशन मे और चौरई एसडीओपी सौरव तिवारी के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट  बस स्टेण्ड, बाजार चौक, मेन रोड, छिंदवाड़ा सिवनी मार्ग एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों  एवं सरकारी स्कूल मे सरकार की मंशा अनुरूप साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड से बचने के संबंध में स्कूली बच्चों एवं आम नागरिको को साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गईं एवं जागरूकता सम्बंधित पाम्पलेट चिपकाये.थाना प्रभारी गणपत सिंह उइके व उप थाना प्रभारी सावित्री बघेल ने सायबर अपराध से बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला


• सायबर ठगों के झांसे में ना आये!
• अनजान व्यक्तियों से किसी भी तरह कि अपनी निजी जानकारी शेयर ना करे!
• फर्जी कस्टमर केयर कॉल से सावधान रहे
• फर्जी ट्रैडिंग-स्टॉक मार्केट एप्लिकेशन से सावधान रहे!
• ऑनलाइन गिरफ्तारी की धमकी धोखा है… डरिए मत!
• फर्जी ट्रैडिंग/स्टॉक मार्केट एप्लिकेशन से सावधान!इंस्टेंट लोन के नाम पर हो रहा है डिजिटल फर्जीवाड़ा सायबर क्राईम से सावधान!


-दोनों उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियो ने सायबर अपराध से बचने के उपाय कि टिप्स भी दिए!
उन्होंने ऐसी उत्पन्न स्थिति मे क्या करें पर भी इस तरह प्रकाश डाला!विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करें ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें!


ईमेल आईडी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स ई-वॉलेट्स नेटबैंकिंग आदि के पासवर्ड मजबूत रखें एवं नियमित अंतराल मे सुरक्षा कि दृस्टि से बदलते रहें!


टू-स्टेप वेरिफिकेशन/ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू रखें!
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से अपनी निजी जानकारियां छुपाकर रखें एवं प्रोफाइल जरूर लॉक रखें!इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स में खराबी आने पर विश्वसनीय व्यक्ति से अपने सामने रिपेयर कराएं!
पुराने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बेचने से पूर्व मेमोरी का डाटा वाइप कर फेक्ट्री रिसेट करें जिससे कोई आपका निजी डाटा रिकवर न कर सके!
ऑनलाइन लॉटरी केबीसी कैशबैक जॉब लोन बीमा शॉपिंग ऑफर्स आदि प्रलोभनों से सावधान रहें!


उक्त आयोजित कार्यक्रम मे थाना प्रभारी गणपत सिंह उइके  कपूरदा चौकी  प्रभारी सावित्री बघेल सहित थाना एवं कपूरदा चौकी स्टॉफ उपस्थित था!

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular