spot_img
spot_img
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

TV20 भारतर्ष दिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी का योगदान अद्वितीय था और वे साहस और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे।

प्रधानमंत्री ने अपनी एक्स-पोस्ट में लिखा:

“आज, पराक्रम दिवस के अवसर पर, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अद्वितीय है। वे साहस और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उनका दृष्टिकोण हमें उनके सपनों के अनुरूप भारत बनाने के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

“आज सुबह लगभग 11:25 बजे मैं पराक्रम दिवस कार्यक्रम में अपना संदेश साझा करूंगा। यह दिन हमारी भावी पीढ़ियों को चुनौतियों का सामना करने और साहस के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा, जैसा कि सुभाष बाबू ने किया था।”

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular