TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार एवं आगामी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सुधारने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री गिरीश शर्मा द्वारा आज जिले के परासिया एवं जुन्नारदेव विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक, माध्यमिक हाई/हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं कन्या छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम शासकीय हाईस्कूल मडईमाल में प्री-बोर्ड परीक्षा का अवलोकन किया गया एवं निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया गया। साथ ही संबंधित सुपरवाईजर को आवश्यक निर्देश दिये गये।
शासकीय प्राथमिक शाला मुजावर पश्चिम रैय्यत में प्राथमिक शिक्षक श्री सदाराम यदुवंशी बिना आवेदन के अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें 01 दिन का वेतन काटने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला मोरडोंगरीकला में विद्यार्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय पढ़ना नहीं आ रहा है। संबंधित विषय शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिये पत्र जारी किया गया। प्राथमिक शिक्षक श्री हरिशंकर झरबड़े द्वारा गलत जानकारी प्रस्तुत करना एवं सहायक शिक्षक श्री एस.एल.सैयाम शाला में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाये गये। इन दोनों शिक्षकों को कारण बताओ पत्र जारी किया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरडोंगरी में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति, मन में है विश्वास वीडियो विद्यार्थियों को नहीं दिखाने इत्यादि कमियों के कारण संबंधित प्रभारी प्राचार्य श्री अवधेश कुमार मेहरा को कारण बताओ पत्र जारी किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला सिंदरई रैय्यत में विद्यार्थियों को हिन्दी, अंग्रेजी एवं अन्य विषय पढ़ना नहीं आता है, जिस कारण संबंधित विषय शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठार में गणित के शिक्षक श्री राकेश सोनी द्वारा विद्यार्थी की कापी चैक न करने के कारण, कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटकुही में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीएमश्री नवेगांव का निरीक्षण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई, जेईई/नीट की कक्षायें संचालित पाई गई एवं अन्य व्यवस्थायें भी संतोषजनक पाई गई। कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास नवेगांव एवं खिरसाडोह का भी निरीक्षण किया गया एवं छात्राओं से चर्चा की गई। छात्राओं से छात्रावास में साफ-सफाई व भोजन व्यवस्था के बारे में पूछा गया जिसमें छात्राओं द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई। छात्रावास में पुस्तकालय संचालित करने के लिये अधीक्षिका को निर्देशित किया गया।