TV20 भारतवर्ष चौरई
चौरई तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर नायब तहसीलदार रूबी खान ने कार्यभार संभालने के साथ ही अंकुश लगाना शुरू कर दिया था। अब वह खुद ही मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही हैं।
छिंदवाड़ा जिले का चौरई क्षेत्र हमेशा अवैध खनन के लिए बदनाम रहा हैं। पिछले कुछ समय से लगातार देखा जा रहा है कि जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही करने में नकाम होते रहें। क्योंकि वह दफ्तर की कुर्सी छोड़कर कभी फील्ड में झांकना पसंद नहीं करते थे। लेकिन राजस्व विभाग अब एक बार फिर से एक्शन मोड में आते नजर आ रहे है, जिसके तहत नायाब तहसीलदार रूबी खान ने खुद मौके पर पहुंचकर अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चौरई के ग्राम सिमरिया में रेत से भरे ट्रेक्टर को पकड़ा है।जिस पर परिवहन का वैध पारपत्र नहीं पाया गया। जो कि वाहन से बिना नम्बर के खनिज रेत का परिवहन किया जा रहा था,जिसे जप्त कर पुलिस चौकी कपुर्दा कि अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
आगे भी लगातार होगी कार्यवाहियां
नायाब तहसीलदार रूबी खान ने बताया कि उनके द्वारा सारे मामले को गहनता से मॉनिटर किया जा रहा है एवं अवैध खनन की जानकारी जहां-जहां से भी मिली है वहां सभी इलाकों में इसी प्रकार से कार्यवाही जारी रहेगी, तथा अवैध खनन करने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी।