spot_img
spot_img
HomeUncategorizedअनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कराया जंगल का भ्रमण, पशु...

अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को कराया जंगल का भ्रमण, पशु पक्षी वनस्पतियों के बारे में दी कई महत्वपूर्ण जानकारियां

TV20 भारतवर्ष चौरई

प्रकृति का सानिध्य पाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांख के विद्यार्थी गुरुवार को घने जंगल स्थित डोंगर देव ग्राम सांख में चौरई वृत पश्चिम वन विभाग द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में सहभागिता की। विभाग द्वारा बच्चों को प्रकृति संरक्षण एवं वन्य पशु संरक्षण संबंधी जानकारियां दी गई। वृक्षों से सजे इस घने जंगल, पहाड़ो में बच्चों ने दिनभर सैर-सपाटा किया। नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड वन विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में चौरई वृत प्रभारी एस डी ओ सिद्धार्थ दीपांकर अमरवाड़ा,रेंजर चौरई हीरालाल सनौड़िया ने छात्र एवं छात्राओं को वन्‍य, पर्यावरण संरक्षण एंव वन्य जीवों के संरक्षण की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर बी एच गोस्वामी ट्रेनर रिटायर्ड एस डी ओ स्वप्रेरक संजय यादव, बसंत बेस, राजा बाबू ने विद्यार्थियों को वनों की सरंचना का महत्व वन्य प्राणियों व वन्य जीव जंतुओं के बारें में विस्तार से बताया ।


चौरई वन परिक्षेत्र अधिकारी हीरालाल सनौड़िया , डिफ्टी रेंजर रामप्यारी उइके ने बच्चों को जंगल का भ्रमण करवाया और वहॉ पाये जाने वाले पक्षी व वनस्पतियों के बारे में जानकारी दी । अंत मे डोंगर देव मंदिर परिसर पर दिन भर की गतिविधियां से संबंधी प्रश्नोत्तरी इस प्रश्‍न पत्र में वन से जुड़ी वन संपदा वन्य जीवों व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न थे, जिन्‍हें विद्यार्थियों ने हल किया।


कार्यक्रम के समापन पर प्रश्नोत्तरी में प्रथम द्वितीय व तृतीय पर रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अनुभूति शिविर में वनकर्मियों ने विद्यार्थियों को पक्षियों के रोचक संसार के बारे में बताया वन विभाग द्वारा बच्चो और भी कई सारे वन्यजीवों व वन संपदा के बारे में जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular