spot_img
spot_img
HomeUncategorizedछिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में होटल के रूम में महिला की हत्या:एक दिन...

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में होटल के रूम में महिला की हत्या:एक दिन पहले किसी युवक के साथ ठहरी थी, पति बोला- एक सप्ताह से लापता थी

TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा

अमरवाड़ा शहर के प्रिया होटल में मंगलवार शाम को एक विवाहित महिला का शव मिला। उसकी पहचान संतकुमारी पति ओमप्रकाश इनवा्ती (25) निवासी राजाराम खमरा के रूप में हुई।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया, शाम 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि प्रिया होटल में एक में महिला मृत मिलीहै। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, महिला की हत्या की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

होटल संचालक ने पुलिस को बताया कि महिला एक युवक के साथ सोमवार को होटल आई थी। दोनों एक कमरे में रुके।आज (मंगलवार) सुबह युवक अचानक रूम में ताला लगाकर कहीं चला गया। शाम तक नहीं लौटा तो होटल संचालक ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद था। इसके बाद दूसरी चाबी से लॉक खोला तो कमरे में महिला जमीन पर पड़ी मिली। उसके गले पर निशान थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

दो बच्चों की मां है मृतिका

मृतका दो बच्चों की मां है। उसके पति ने बताया कि वह पिछली एक सप्ताह से कहीं चली गई थी। आज मौत होने की जानकारी मिली। होटल कर्मचारी का कहना है कि जिस युवक को उसने रूम दिया। वह उसे चेहरे से पहचानता है। उसकीआईडी नहीं ली थी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular