spot_img
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा का जन्मदिन मनाया, कार्यकर्ता समेत कई लोगों...

भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा का जन्मदिन मनाया, कार्यकर्ता समेत कई लोगों ने दी बधाई।

चौरई भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन वर्मा के 59 वां जन्मदिन पर केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर लखन वर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात के बारे में बताया,वे एक किसान के बेटे है इनमें छात्र जीवन से ही एक लीडर बनने की चाह रही है, इसी के साथ इन्होंने शुरूवात में स्कूली चुनाव से लेकर अपनी शुरुआत की सन् 1992 में वे पहली बार मंडल अध्यक्ष पद पर आये, व गांव में सरपंच चुनाव, जनपद चुनाव, लोधी समाज संगठन के भी विभिन्न पदों में दायित्वों का निर्वहन किया, साथ ही 3 बार जिला पंचायत चुनाव में भी अच्छे बहुमतों से जीत हासिल की उसके बाद 2023 में संगठन ने उन्हें विधानसभा चुनाव लडने का मोका दिया जिस पर जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन श्री लखन वर्मा ने बताया वह समाज सेवा में पीछे रहने वाले व्यक्ति नहीं है,वे लगातार जन जन तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य कर रहे है। संगठन ने उन्हें चौरई विधानसभा का प्रभारी बनाया है,और पद में रहकर वे दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जन्म दिवस पर मिली शुभकामनाओं का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलमहामंत्री श्री टीकाराम चन्द्रवंसी जी, चौरई नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय,कुंडा मण्डल से धरम सिंग वर्मा,ग्रामीण मण्डल से विजेंद्र सिंह रघुवंशी,चाँद मण्डल नीरज रघुवंशी,बिछुआ शैलेश चोपड़े ,खामरपानी गोपाल कवरेती, जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल, जिला मंत्री नीलू निर्मलकर , पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष वेदप्रकाश चौरसिया, अरविंद चौरिया, अरविंद वर्मा, आशीष वर्मा, लोकेश वर्मा, अवनीत पप्पू सोनी, सहित क्षेत्र की जनता,व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular