छिंदवाड़ा जिले में खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन गश्त अभियान चलाया गया। यहां जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायत आ रही थी। कहा जा रहा था कि चोर रास्तों व मुख्य मार्गों से खनिज की तस्करी होती है। ऐसे में सोमवार की रात औचक जांच की गई। तब पता चला कि वाहन MP28ZF3677 रेत का अवैध परिवहन कर रहा है। ऐसे में खनिज निरिक्षक बसन्त कुमार पाटिल छिन्दवाडा द्वारा चौरई मे डम्पर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए वाहन को जब्त कर पुलिस थाना चौरई की अभिरक्षा में खड़ा किया गया।
रेत तस्कर बेखौफ, रात में पेंच नदी से कर रहे थे उत्खनन
विगत माह पहले प्रशासनिक अमले की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी बेखौफ रेत तस्कर कार्यवाही के दौरान नदी में जाने वाले रास्ते के गड्ढे को समतल कर पुनः उत्खनन कर रहे है।बता दे की पिछले कुछ दिनों पहले ही नदी में जाने वाले रास्ते को गड्ढा खोदकर बंद कर दिया गया था ।जिसे बेखौफ रेत तस्करों द्वारा रेत निकाल कर नदी को छलनी करने का कृत्य कर रहे थे ,जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई।
कार्यवाही के बाद भी गड्ढे को समतल कर धड्डले से कर रहे थे खनन
चांद थाना क्षेत्र के ग्राम मंदरिया के पेंच नदी से इन दिनों रेत का उत्खनन व परिवहन जोरों पर है । ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक पेंच नदी के समीप समशान घाट पर अवैध रेत का उत्खनन परिवहन कर उसे विक्रय के आशय से एकत्रित किया जा रहा है। जिसमें रेत उत्खनन परिवहन में जिन वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, इसके चलते रास्तों में बड़े बड़े गड्ढे बन रहे है,जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।