spot_img
spot_img
HomeUncategorizedखेलों से ही स्वस्थ्य शरीर और मन का विकास -चौधरी सुजीतसिंह:डुंगरिया में...

खेलों से ही स्वस्थ्य शरीर और मन का विकास -चौधरी सुजीतसिंह:डुंगरिया में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचे चौरई विधायक।

TV20 भारतवर्ष न्यूज चौरई। खेलों से ही मनुष्य के स्वस्थ्य शरीर व मन का विकास होता है वर्तमान समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक इंसान को कम से कम एक दो खेलों से जुड़े रहना जरूरी है उक्त उदगार चौरई विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने बुधवार को डुंगरिया में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा के समापन अवसर पर कही। आयोजन की सराहना करते हुये विधायक श्री चौधरी ने ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।

पाँच दिन चले इस टूर्नामेंट में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच डुंगरिया व पलटवाड़ा के मध्य हुआ जो कि मैच टाइ रहा जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें डुंगरिया की टीम विजयी हुई। इस मौके पर विधायक चौधरी सुजीतसिंह के साथ रतिराम वर्मा, बेनीसिंह रघुवंशी, धीरज खण्डेलवाल, अंकित पांडे, फकीरा पटेल, नन्हेलाल पंचेश्वर, ललित सोलंकी, सचिन पिंटू वर्मा, अविनाश शर्मा, आशीष वर्मा,
पप्पू वर्मा, मुकेश वर्मा, परम वर्मा, मुरली साहू, गोपाल पटेल, बरातीलाल वर्मा, सुनील वर्मा, जनपद सदस्य अरविंद दाहिया, शिवनाथ वर्मा सरपंच, डॉ दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन डुंगरिया की वी आई पी क्रिकेट क्लब रहा।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular