TV20 BHARATVARSH NEWS CHHINDWARA
छिंदवाड़ा नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को आदिवासी संग्रहालय के पास से दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने पुलिस बल के साथ आदिवासी संग्रहालय और एमपीईबी कार्यालय के पास फुूटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाया।
40 दुकानों को हटाया गया
दरअसल पफुटपाथ पर पहले विक्रेता ठेले पर या नीचे बैठकर व्यापार कर रहे थे, लेकिन कुछ समय से व्यापारियों ने अवैधरूप से कब्जा कर टीन शेड़ का निर्माण कर लिया था। इस निर्माण पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण दल ने 40 दुकानों के टीनशैड को हटाकर फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया।
अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई जारी रहेगी
कमिश्नर चंद्र प्रकाशराय ने बताया कि शहर के सभी फुटपाथअतिक्रमण मुक्त होंगे। आज जिला प्रशासन और निगम टीम नेपुलिस की मौजूदगी में खजरी चौक की आसपास के पफूटपाथसे अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। अतिक्रमणधारियों ने फुटपाथ में पक्का अवैध अतिक्रमण किया था, जिसे आज हटाया गया है। निगम और प्रशासन की यह संयुक्त कार्यवाही निरंतर चलेगी और फुटपाथ का अवैध अतिक्रमण हटाया
कार्यवाही के दौरान निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर जैन, सीएसपी अजय राणा, तहसीलदार धरमेंद्र चौकसे सहित निगमकर्मी,पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारीउपस्थित रहे।
TV20 भारतवर्ष के लिए छिन्दवाड़ा से ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट।