spot_img
spot_img
HomeUncategorizedकिसानों को जागरूक एवं सशक्त करने उपनिदेशक ने दिया प्रशिक्षण

किसानों को जागरूक एवं सशक्त करने उपनिदेशक ने दिया प्रशिक्षण

सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

TV20 भारतवर्ष न्यूज चौरई:

सहकारिता समिति कार्यालय में सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए सहकारिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसके क्रम में गुरुवार की दोपहर क्षेत्र स्थित सेवा सहकारिता समिति कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल के उपनिदेशक डॉ अजय शर्मा ने किसानों को शासन की योजना से अवगत कराते हुए उन्नत खेती एवं कैसे उत्पादन बढ़ाया जा सके के संबंध में जागरूक किया है तो वही किसानों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया है और किसानों को जैविक खेती के साथ मिट्टी परीक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

इसी के साथ ही किसान 0% ऋण का किस प्रकार लाभ ले सकते हैं से भी अवगत कराते हुए राष्ट्रीय स्तर एवं बहुउद्दीय राज्य बीज सहकारिता समिति के माध्यम से चल रही योजना व कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से और सेवा सहकारिता समिति के माध्यम से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में भी किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी । इस अवसर पर उपस्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से हेमंत कुमार खत्री जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा चौरई के प्रबंधक राकेश साहू एवं सेवा सहकारिता समिति चौरई के शाखा प्रबंधक संतोष रघुवंशी ने भी किसानों को दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी तो वही किसानों ने इस अवसर पर अपनी जिज्ञासाओं के प्रश्नों का समाधान भी लिया है ।
इस दौरान सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल से आए हुए सहायक प्रदीप माथुर एवं चौरई सेवा सहकारिता समिति कार्यालय का समस्त स्टाफ बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

TV20 भारतवर्ष के लिए चौरई से ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular