TV20भारतवर्ष चौरई
अनुविभागीय अधिकारी से जांच का किया निवेदन
चौरई नगर पालिका के पार्षदों ने की अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत नगर पालिका चौरई में स्वच्छता सभापति नीलू शशिकांत निर्मलकर सभापति महेन्द्र वर्मा, अमित चौरसिया नगर वासी ने पार्षद साथियो के साथ दिया ज्ञापन नगर मे सफाई व्यवस्था व वार्ड न. 3 मे वार्डोंवासियो के आवागमन बाधित हो रहा है नगर के 15 वार्ड एबम 30 हजार की आबादी वाली चौरई की सफाई व्यवस्था को सुधारने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है परन्तु नगर पालिका के द्वारा कार्य मे व्यवधान उत्तपन हो रहा है पार्षद का कहना है सफाई व्यवस्था के लिए 6 वाहन नगर पालिका चौरई में रखें गए थे परंतु वर्तमान समय में एक ही वाहन चल रहा है जहां 3 कर्मी थे आज वहां पर एक ही कर्मी बची है।इससे नगर में सफाई मे व्यवधान हो रहा है जिससे पार्षद की आमजन मे छबि ख़राब हो रही है नगरपालिका के सभापति की दृष्टी से मेरे विभाग की फाइल एवं अन्य लेखाजोखा भी नहीं बताया जाता है