TV20भारतवर्ष चौरई
चौरई विधायक माननीय चौधरी सुजीतसिंह जी के द्वारा आज चौरई पुलिस थाना परिसर में चौरई एस डी ओ पी सौरभ तिवारी जी व नगर निरीक्षक गणपत उइके जी की विशेष उपस्थिति में दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया व उनके द्वारा उपस्थित पुलिस बल को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
इस मौके पर माननीय विधायक जी के साथ तीरथ सिंह ठाकुर जी, प्रेमेंद्र साहू जी, धीरज खण्डेलवाल जी, अमन शर्मा जी सहित थाना चौरई से एएसआई संतोष सोनी, प्रधान रक्षक दिनेश यादव, गोपाल साहू आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मालवी, सोनम बघेल भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात विधायक चौधरी सुजीतसिंह जी द्वारा थाना परिसर में बने श्री जोड़ा हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।