spot_img
spot_img
HomeUncategorizedचौरई नगर जगरानी के पंडाल में भंडारे का आयोजन आज: दोपहर से...

चौरई नगर जगरानी के पंडाल में भंडारे का आयोजन आज: दोपहर से शाम तक प्रसादी ग्रहण करेंगे श्रद्धालु, मां भवानी दुर्गा पूजा समिति की सामूहिक पहल

TV20भारतवर्ष चौरई

माता वार्ड सिविल कोर्ट रोड चौरई में शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यह आयोजन मां भवानी दुर्गा पूजा समिति की सामूहिक पहल पर किया जा रहा है।

भंडारा दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और देर शाम तक जारी रहेगा। आयोजकों के अनुसार, गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भंडारे में शामिल होंगे।

भंडारे का विशेष महत्व

माता वार्ड सिविल कोर्ट रोड चौरई मां भवानी दुर्गा पूजा समिति ने दशहरा पर भंडारे का आयोजन किया है। इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जाती है। समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि इस भंडारे से सामाजिक एकता को बल मिलता है और पूरे नगर का माहौल सकारात्मक होता है।

इस वर्ष का भंडारा कई मायनों में खास है। पूजा समिति ने मिलकर भंडारे की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। नगर के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सभी इसमें अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं। भंडारे के लिए पूड़ी, सब्जी और अन्य व्यंजन बनाए जा रहे हैं, जिनका वितरण मां भवानी जी के प्रसाद के रूप में किया जाएगा।

श्रद्धालुओं में उत्साह

भक्तों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा पंडाल में पूजा-अर्चना के लिए जुटना शुरू हो गये है। इस भंडारे के आयोजन से धार्मिक आस्था और नगर की एकजुटता को बढ़ावा मिलता है।

मां भवानी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी संतोष रघुवंशी, ने कहा, भंडारे के आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ ने इस साल के कार्यक्रम के प्रति लोगों में अपार उत्साह बढ़ा दिया है। नगर के ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस भंडारे में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

मां भवानी दुर्गा पूजा समिति के सदस्य प्रयाग तिवारी ने कहा, यह भंडारा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारे नगर की एक परंपरा है जो पीढ़ियों से चली आ रही है। यहां हर साल लोग बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते हैं।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular