TV20भारतवर्ष चौरई
मां भवानी के दरबार पहुंचे स्वामी श्री अजयरामदास जी महाराज ने चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, से पूजन अर्चन कराकर क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि के लिए की प्रार्थना। मां दुर्गा की प्रतिमा व घट जवारे के दर्शन कर समिति के पदाधिकारियों से आगामी आयोजन की जानकारी देने की बात कही। मां दुर्गा की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया है, और पूजा के दौरान भक्तों का जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बनाना चौरई नगर के लिए गोरव की बात है।
साथ ही दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर चौरई नगर में भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला, चौरई नगर जगरानी, (मां भवानी दुर्गा पूजा समिति), में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी नजर आई, जहां लोग मां दुर्गा के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ते नजर आए। विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भक्तजन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग ले रहे हैं।
इस दौरान धीरज खंडेलवाल, बंटी साहू, हंसराज वर्मा, और मां भवानी दुर्गा पूजा समिति समिति के पदाधिकारी संतोष रघुवंशी, प्रयाग तिवारी,गोलू राय, वेदांत ठाकुर,ओम विश्वकर्मा, मिथलेश डेहरिया, मोहित मेहरा, बंटी विश्वकर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सेन, भुजेन्द्र शर्मा,मनोज साहू, मोजूद रहे।