चौरई नेशनल हाईवे एनएच47 के पास पेट्रोल पंप पर डंपर खड़ा करना एक चालक को महंगा पड़ गया। चोर डंपर के डीजल टैंक से डीजल चोरी कर चंपत हो गए। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में डीजल चोरी की घटना कैद हो गई है। चालक ने इसकी शिकायत चौरई के कपुर्दा पुलिस चौकी में की है। डंपर मालिक मोहित साहू ने बताया कि डंपर पेट्रोल पंप पर खड़ा था। बीती रात अज्ञात चोरों ने डीजल टैंक का ढक्कन तोड़कर करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। साथ ही जेक लीवर पाने व गाड़ी की सीट भी ले गायब हो गए।
डीजल चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी खुरई बाईपास नेशनल हाईवे 47 पर कई वाहनों से डीजल चोरी हो चुका है। ड्राइवर सड़क किनारे वाहन खड़ा करके सो जाते हैं। आधी रात होते ही चोर डीजल टंकी का ताला तोड़कर सारा डीजल निकाल ले जाते हैं। सुबह ट्रक ड्राइवर जब गाड़ी स्टार्ट करते हैं तो पता चलता है कि गाड़ी से डीजल चोरी हो गई है। ज्यादातर वाहन चालक पुलिस और कोर्ट-कचहरी के चक्कर में पड़ने के डर से रिपोर्ट भी नहीं लिखवाते हैं। लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाओं के बावजूद चोर अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं। मामले में चौरई के कपुर्दा चौकी प्रभारी सावित्री बघेल ने बताया कि एक आवेदन आया है, जिसमें डंपर से डीजल चोरी होना बताया गया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए हैं, जांच की जाएगी।