सिवनी में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मांस से भरा ट्रक पकड़ा है। साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आरोपियों पर पशु क्ररता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। ट्रक से पुलिस ने 12 टन से अधिक मांस जब्त किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि जब्त किया गया मांस किसका है।
थाना सतीश कुमार तिवारी ने बताया की सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-नागपुर बाइपास के पास कुछ लोग ट्रक में मांस की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई और ट्रक को रोका गया।
चालक ने ट्रक पुलिस वालों पर चढ़ाने की कोशिश की
ट्रक (WB 23 F6909) को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन ट्रक के चालक ने बैरिकेट तोड़ते हुए पुलिस कर्मियों वाहन चढ़ाने की कोशिश की। जिसे आगे जाकर पुलिस ने रोका। ट्रक का तिरपाल खोलने पर उसमें बड़ी मात्रा में मांस भरा मिला।
जिसे जब्त कर लिया गया है। ट्रक में 3 लोग मोहम्मद मंजर, मोहम्मद सुभान, मोहम्मद जलाल निवासी समसतीपुर बिहार सवार थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गयाहै। जिन्होंने बताया कि मांस को बिहार से हैदराबाद लेजाया जा रहा था। पुलिस ने मांस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहतमामला दर्ज किया है। जब्त किए गए मांस डिस्पोजकरने की कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा का कहना हैकि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि ट्रक पर मांस कापरिवहन हो रहा है। इसके बाद जबलपुर-नागपुर हाइवेपर छिंदवाड़ा ब्रिज के पास ट्रक को रोका गया। लेकिन ट्रक चालक ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास करते बैरिकेट तोड़ दिया।
जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा लिया गया। ट्रक के अंदर बर्फ के साथ मांस भरा था। ट्रक बिहार से हैदराबाद जा रहाथा। फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।और जांच की जा रही है।