spot_img
spot_img
HomeUncategorizedआरोपी नफिस के घर चला प्रशासन बुलडोजर

आरोपी नफिस के घर चला प्रशासन बुलडोजर

TV20भारतवर्ष चौरई:

विवाहिता को धमकी देकर किया था रेप, व्हाट्सएप में डाली थी फोटो

छिंदवाड़ा के चांद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लाल गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ मेघदोन में रहने वाले आरोपी नफीस उर्फ विक्की मंसूरी पिता सफीक मंसूरी ने दुष्कर्म कर उसकी फोटो और वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस में डाला गया था।

जिसके बाद संबंधित महिला और उसके परिजनों ने चांद थाने में इसकी शिकायत की थी शिकायत की थी, शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 351 -3 66ई 64-2 बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया था वहीं आज आरोपी नफीस के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसका अवैध अतिक्रमण हटाया इस कार्रवाई में चौरई का राजस्व अमला तीन थानों की पुलिस मौजूदगी रही

11 अगस्त को दर्ज किया गया था मामला

आरोपी पर बीते 11 अगस्त को यह मामला दर्ज किया गया था इसके बाद संबंधित परिवार वालों को पहले नोटिस दिया गया कि वे अपने आवेध अतिक्रमण में बनाए गए मकान से हट जाएं वहीं निर्धारित समय तक वह नहीं हटे तो आज प्रशासन की पूरी टीम ने यह अतिक्रमण तोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular