spot_img
spot_img
HomeUncategorizedछिंदवाड़ा के सबसे बड़े एसएके नर्सिंग कॉलेज में 14 घंटे जांच करती...

छिंदवाड़ा के सबसे बड़े एसएके नर्सिंग कॉलेज में 14 घंटे जांच करती रही सीबीआई

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच सरकार ने सीबीआई को सौंपी है। यह जांच एक बार पहले भी हो चुकी है लेकिन सीबीआई के एक अधिकारी के द्वारा रिश्वत लेने का मामला उजागर होने के बाद पहले की गई पूरी जांच को रद्द कर दिया गया है। अब हाई कोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेज की दोबारा जांच चल रही है।

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा (Chhindwara News)। नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच में एक न्यायाधीश की उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गई है। ताकि सीबीआई किसी भी तरीके के लेनदेन और रिश्वत लेकर जांच को अंजाम न दे सके। छिंदवाड़ा के सबसे बड़े नर्सिंग कॉलेज एस ए के नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने जांच की सुबह शुरू हुई जांच देर रात लगभग 11:00 बजे खत्म हुई।

पिछली जांच में क्लीन चिट मिल गई थी

एस ए के नर्सिंग कॉलेज में इसके पहले भी सीबीआई ने जांच की है, लेकिन पिछली जांच में एस ए के नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट मिल गई थी। यह क्लीन चिट कैसे मिली थी यह बात अब सभी जानने लगे क्योंकि पिछली बार सीबीआई के जिन अधिकारियों ने जांच की थी उन पर रिश्वत लेने और लेनदेन कर जांच करने का आरोप लगा है। जिसके चलते हाईकोर्ट ने अब फिर से नर्सिंग कॉलेज की जांच शुरू की है।

सीबीआई ने कॉलेज के दस्तावेज खंगाले

बुधवार को एस ए के नर्सिंग कॉलेज में की गई जांच के दौरान भोपाल और जबलपुर के सीबीआई अधिकारियों के साथ ही जिला न्यायालय के न्यायाधीश श्री बघेल भी जांच के दौरान उपस्थित रहे। यह जांच लगभग 14 घंटे चली। इस दौरान सीबीआई ने कॉलेज के दस्तावेज खंगालने के साथ ही कॉलेज में एडमिशन, फैकल्टी और अन्य मामलों में भी सघन तफ्तीस की है। अगर यह जांच सही है तो निश्चित रूप से एस ए के कॉलेज पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। क्योंकि एस ए के कॉलेज में स्टूडेंट और फैकेल्टी दोनों ही मामलों में बहुत बड़ा गोलमाल हो रहा है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular