TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा:मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति नोनिया और जन सेवा हिताय संगठन के तत्वाधान से टी-वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज के विद्यार्थियों ने इंदिरा तिराहा छिंदवाड़ा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती के माध्यम से छिन्दवाड़ा शहरवासियों को याता यात सुरक्षा का संदेश दिया और रक्षाबंधन के मौके पर भाईयों से हेलमेट पहने और अपने जीवन को बहनों के सुरक्षित करने की अपील की! वही जन सेवा हिताय की अध्यक्ष हर्षा बनोदे जी ने छिन्दवाड़ा के सभी शहरवासी भाइयों से कहा कि आप रक्षाबंधन के मौके पर ये शपथ ले की दूसरी बेटियों और बहनों जिम्मेदारी भी आप सभी भाइयों की है। जिससे छिन्दवाड़ा में कोलकाता की डॉ. मोमिता के साथ न हो जो हादसा हुआ वह हमारे छिन्दवाड़ा मे ना हो! जन सेवा हिताय और टी वर्ल्ड विद्यालय की टीम ने डॉ. मोमिता के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर अपना शोक प्रदर्शन किया
साथ स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, गायक बादल भारद्वाज ने स्वच्छ भारत मिशन हेतु विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताकर स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा “हमारा प्राण – छिन्दवाड़ा नंबर 1” कार्यक्रम के दौरान जन सेवा हिताय की अध्यक्ष श्रीमती हर्षा बनोदे एवं ब्रांड एंबेसडर बादल भारद्वाज ने स्वच्छ भारत अभियान के साथ “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत सभी से पौधारोपण करने की अपील की
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित मां उत्थान कला केंद्र संचालिका वंदना भटनागर, जनसेवा हिताय संगठन सहसचिव गुरुशरण कौर, डॉली जैन, सहज कौर, कहकशा खानम, अभिजीत परमार, विनीत खरे, डॉ. दीपक ठाकुर, अखिल सूर्यवंशी, अजय सूर्यवंशी एवं द वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा