spot_img
spot_img
HomeUncategorizedउल्टी-दस्त के प्रकोप से नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्यवाही

उल्टी-दस्त के प्रकोप से नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्यवाही

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा (हर्रई) – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के दिशानिर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.शास्त्री के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने विकासखण्ड हर्रई के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान कारणों की पहचान करने तथा उपचार प्रदान करने हेतु घर-घर सर्वे कार्य संपादित किया गया। बी.एम.ओ. हर्रई डॉ. हेमंत मुदगल द्वारा ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के प्रकोप से प्रभावित मरीजों की सूचना प्राप्त होने पर सी.एम.एच.ओ. डॉ. एन.के. शास्त्री ने 07 अगस्त 2024 को वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त कर त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला रैपिड रिस्पॉन्स टीम भेजी। इस टीम में जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. जी.एस. बघेल एवं जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल नाग शामिल थे।

हर्रई रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने ग्रामीणों को दी उपचार सुविधा

इसके साथ ही जिलास्तरीय टीम ने ब्लॉक स्तरीय सेक्टर टीम को निर्देशित किया जिसमें सेक्टर एम.ओ., सेक्टर सुपरवाइजर, सी.एच.ओ., ए.एन.एम., एवं आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर सर्वे किया। सर्वे के दौरान उल्टी-दस्त के मरीजों को ओ.आर.एस., जिंक एवं अन्य आवश्यक दवाइयों से त्वरित उपचार प्रदान किया गया। सर्वे के दौरान पाया गया कि ग्रामीणों द्वारा हैण्डपंप के मटमैले पानी का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में पी.एच.ई. विभाग को सूचित किया गया, जिसके उपरांत विभाग द्वारा पांच सैंपल कलेक्ट कर उन्हें पी.एच.ई. अमरवाड़ा लैब में भेजा गया है। टीम द्वारा ग्रामीणों को पानी के शुद्धिकरण के लिए क्लोरीन एवं ब्लीचिंग का उपयोग करने, हाथ धोने की विधि तथा पानी उबालकर पीने की जानकारी प्रदान की गई। ग्राम के प्राथमिक विद्यालय बम्हनीकला में चिकित्सकीय टीम भी गठित की गई है, जो नए उल्टी-दस्त के मरीजों को त्वरित उपचार प्रदान करेगी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular