spot_img
spot_img
HomeUncategorizedबारिश से MP का छिन्दवाड़ा जिला हुआ पानी-पानी ! अब कलेक्टर को...

बारिश से MP का छिन्दवाड़ा जिला हुआ पानी-पानी ! अब कलेक्टर को देने पड़े ये निर्देश

छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

छिंदवाड़ा TVभारतवर्ष: छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छिन्दवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व, पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर बारिश से उत्पन्न स्थिति की अनुभागवार जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी अधिकारी सजग रहें और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें. उन्होंने कहा कि अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार हो रही मानसून की बारिश से जिले में नदी, नालों और निचले स्थानों में जल भराव हो रहा है।

क्या बोले कलेक्टर सिंह ?

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां पुल के ऊपर पानी बह रहा हो, वहां नागरिकों को न जाने दिया जाए। सभी जिला अधिकारी और मैदानी अमला सजग रहें और बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें. जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं, वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए ताकि किसी तरह की कोई हानि न हो।

जल भराव को लेकर कहा ये

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा नदी-नालों की सतत निगरानी की जा रही है एवं जिन नदी-नालों के ऊपर से पानी बह रहा है, वहां पर पुलिस बल और कोटवार को तैनात किया गया है। साथ ही बेरिकेटिंग कर लोगों को नदी-नालों के ऊपर से पानी होने पर इसे पार नहीं करने की समझाईश भी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular