छिंदवाड़ा Satta News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के धर्मतेकड़ी थाना अंतर्गत नगर के श्याम टॉकीज के पास संचालित सट्टा फड़ो पर धर्मतेकड़ी थाने के पुलिस बल ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने दो ठिकानों पर कार्यवाही की है।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा एवं थाना प्रभारी कुंडीपुरा श्री मनोज बघेल के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी धरमटेकडी उनि राजेश साहू के द्वारा चौकी क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय कर टीम गठित कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुये अवैध शराब तस्कर,विक्रय व परिवहन, अवैध सट्टा/ जुआ खेलने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी है।
अमन उर्फ गब्बर पिता राजू सोनी उम्र 30 वर्ष को श्याम टॉकीज क्षेत्र में अवैध सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा गया जिसके विरुद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर ₹410 की राशि जप्त की गयी। साथ ही सुचित उर्फ सच्चु पिता वीरेन्द्र कीर उम्र 38 वर्ष – श्याम टॉकीज क्षेत्र में अवैध सट्टा पर्ची लिखते हुए पकड़ा गया जिसके विरुद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर ₹ 1350 की राशि जप्त की गयी ।

20 दिनों में 16 सटोरी व 13 अवेध शराब तस्करों पर कार्रवाई
पुलिस चौकी धरमटेकडी द्वारा विगत 20 दिनों में… 16 सटोरियो के विरूद्ध सख्त प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 24,510/- रूपये जप्त किया गया है।
अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 12 आरोपीयों के विरूद्ध सख्त प्रभावित कार्यवाही करते हुये 02 अपराधों पर कुल 2,170/- रूपये जप्त किया गया है ।

अवैध शराब की बिक्री/तस्करी करने वाले 13 आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 7653 लीटर शराब की कुल कीमत 56,600/- रूपये को जप्त किया गया है।