छिंदवाड़ा: चौरई के कुंडा विद्युत क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। चोरों ने 11 के. व्ही. की हाईटेंशन लाइन से लाखों रुपये के तार चोरी कर लिए।
23 अप्रैल, बुधवार रात्रि को लगभग 11:00 बजे अज्ञात चोरों ने ग्राम सागर से रामगढ़ जाने वाली 11 के.व्ही. विद्युत लाइन के 14 खंभों से बिजली के तार चुरा लिए, जिससे क्षेत्र के सभी किसान परेशान हैं। घटना की सूचना किसानों द्वारा अगले दिन गुरुवार को थाना एवं विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन अब तक न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।
बिजली विभाग पर किसानों ने लगाया आरोप

किसानों का आरोप है कि इस प्रकार की चोरी की घटना विद्युत विभाग की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। किसानों का कहना है कि विभागीय सहयोग के बिना इतने बड़े पैमाने पर तारों की चोरी असंभव है।और पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक पुलिस एवं विद्युत विभाग द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई।
चोरी के कारण पिछले छह दिनों से सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। भविष्य में बिजली कब बहाल होगी, इसका कोई स्पष्ट अनुमान नहीं है। इस स्थिति को लेकर किसानों चिंता व्यक्त की है।

यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि पुलिस तथा विद्युत विभाग को न तो शासन की संपत्ति की सुरक्षा की चिंता है और न ही आम जनता की समस्याओं के प्रति कोई संवेदनशीलता है।