चौरई स्थित पारस मेरिज लॉन में प्रेस क्लब चौरई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रंग-गुलाल और संगीत की धूम रही। बुधवार को स्थानीय पारस लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके और समस्त पत्रकारों ने की शिरकत
होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। एएसआई राजकुमार ठाकुर के द्वारा प्रस्तुत फाग गीतों की धुन पर पत्रकार और अधिकारी कर्मचारी जमकर नाचे। ‘अवध में होली खेले रघुवीरा’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ जैसे पारंपरिक गीतों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया।
समारोह में संगीत का आयोजन
कार्यक्रम का उद्देश्य रंग, सद्भाव और स्नेह का संदेश फैलाना था। समारोह में संगीत का भी आयोजन किया गया जिस पर महिला बाल विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा और वरिष्ठ पत्रकार धीरज खंडेलवाल संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देते नजर आए, साथ ही रंग-गुलाल की मस्ती के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लिया गया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सैन, संरक्षक भुजेन्द्र शर्मा, सचिव संदीप शर्मा, धीरज खंडेलवाल,मनोज साहू,अनिल राय,ओम विश्वकर्मा, अजीत पांडे, सौरभ जैन, राजेन्द्र जंघेला,संकराम वर्मा, अंकित महाजन,राजेश उईके,दीपक साहू, गजानन सोनी, हर्षित चौरसिया,नीरज शर्मा, सुरेन्द्र सोनी व राली चौरसिया, प्रदीप पांडे, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।