spot_img
spot_img
HomeNEWSमार्च की अंतिम तारीख तक होंगे गेहूं उत्पादक कृषिकों के पंजीयन

मार्च की अंतिम तारीख तक होंगे गेहूं उत्पादक कृषिकों के पंजीयन

समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों का किया जा रहा पंजीयन

चौरई : मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाती है जिसका इस वर्ष समर्थन मूल्य 2600 रुपए बोनस सहित निर्धारित किया गया है । क्षेत्र के संबंधित किसानों को जिला प्रशासन के माध्यम से सूचना देकर 31 मार्च तक पंजीयन करने के संबंध में बहुद्देशीय मर्यादित सेवा सहकारिता समिति चौरई के प्रबंधक संतोष रघुवंशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को असुविधा से बचने के लिए शासन द्वारा पूर्व में पंजीयन कराया जा रहा है । जिसकी की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई है। किसान समय से पूर्व अपने संबंधित दस्तावेजों को लेकर समिति कार्यालय मैं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा ले ताकि शासन के द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधा एवं आय बढ़ाने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके, साथ ही बताया कि राजस्व कार्यालय में आयोजित बैठक में तहसीलदार प्रीति पटेल के द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों को सूचना जारी कर अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए प्रोत्साहित करने व किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के साथ किसानों को समिति से संबंधित योजनाओं से जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान कृषि विस्तार अधिकारी उमेश पाटिल खाद्य अधिकारी रवि मुकासे सहित सेवा सहकारिता समिति के समस्त प्रबंधक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular