विधायक ने प्रशासन को प्रभावित किसानों को जल्द सर्वे कराने व मुआवजा दिलाने के दिये निर्देश।
चौरई। बीते दिवस चौरई विधानसभा के ग्राम जमुनिया एवं आमाबोह में अज्ञात कारणों से लगी आग से इन दोनों ग्रामों के कई किसानों की करीब 70 से 80 एकड़ की सैकड़ो क्विंटल गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई साथ ही किसानों के सैकड़ों पाइप व अन्य सामान भी इसमें जल गये।
किसानों के दर्द को जानने शनिवार को चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह इन दोनों ग्राम जमुनिया व आमाबोह पहुँचे जहाँ उन्होंने गेहूँ के जले खेतों को देखा व पीड़ित किसानों से चर्चा कर उन्हें दिलासा दी। इस मौके पर उपस्थित चौरई तहसीलदार प्रीति पटेल को प्रभावित किसानों जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने हेतू निर्देशित किया साथ ही फसल कटाई व गर्मी के मौसम में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध टैंकरों को पानी भरकर खड़े रखने की बात भी तहसीलदार से कही ताकि अचानक आगजनी के समय फायर बिग्रेड के पहुँचने तक पानी के टैंकर ग्रामीण स्तर पर तत्काल आग रोकने में सहायक हो सके।
इस मौके पर नायाब तहसीलदार रूबी खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ ठाकुर, नसीम खान, ललित ठाकुर, नेतराम सनोडिया, घनश्याम सनोडिया, मंसूर भाई सहित बड़ी संख्या में दोनों ग्रामों के प्रभावित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।