देश में इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है। इसे लेकर चौरई पुलिस अभी से अलर्ट हो गई है। इसी सिलसिले में आज भारी पुलिस बल सड़कों पर था। चौरई पुलिस ने आज फ्लैग मार्च किया। एसडीओपी सौरभ तिवारी ने कहा कि होली और नमाज का दिन एक होने के चलते संवेदनशीलता बढ़ गई है।

चौरई के एसडीओपी सौरभ तिवारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि इस बार होली की संवेदनशीलता थोड़ी बढ़ गई है क्योंकि उसी दिन जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी और इसे ध्यान में रखते हुए एक फ्लैग मार्च निकाला गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव व्यवस्थाएं की हैं कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाए। उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और हमने पर्याप्त बल तैनात किया है।

फ्लैग मार्च चौरई के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों, मुख्य स्थानों/मालानी चौक, बस स्टैण्ड,चमन घाटी एवं अन्य इलाकों में सघन इलाके में पैदल मार्च कर भ्रमण किया गया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति का माहौल बना रहे तथा जनमानस में विश्वास कायम हो।