spot_img
spot_img
HomeNEWSघरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश 24 घरेलू गैस सिलेंडर...

घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण का पर्दाफाश 24 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद

चौरई: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं जिला कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध विक्रय, भंडारण, व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत मंगलवार को एस डी एम प्रभात मिश्रा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवि मुकासी द्वारा राजा राम साहू पिता बुद्धू लाल साहू निवासी माचागोरा के गृह स्थान पर कार्यवाही में मौके पर उपलब्ध 21भरे व 3खाली गैस सिलेंडर्स जब्त किए गए। वही अर्जुन साहू पिता गोनाराम साहू निवासी माचागोरा से 15भरे सिलेंडर 1खाली सिलेंडर किराना दुकान पर व्यावसायिक विक्रय किया जाना पाये गए घरेलू एलपीजी सिलेंडर जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि आगामी समय में कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular