spot_img
spot_img
HomeNEWSछिंदवाड़ा में महिला से 35 हजार रुपए की ठगी: इलाज के लिए...

छिंदवाड़ा में महिला से 35 हजार रुपए की ठगी: इलाज के लिए किए थे रुपए जमा,पहले 1500 रुपए डाले, फिर लौटाते समय हुई ठगी

छिंदवाड़ा जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।ताजा मामला अमरवाड़ा का है, जहां एक महिला के साथ 35हजार रुपए की साइबर ठगी हुई है। ठगों ने महिला के खाते में पहले 1500 रुपए डाले और फिर फोन करके बताया कि यह रकम गलती से ट्रांसफर हो गई है। जब महिला ने पैसे वापस किए, तो उसके खाते से 35 हजार रुपए गायब हो गए।

जानकारी के मुताबिक अमरवाड़ा निवासी प्रीति (24), पति पिंकेश सोनी के खाते में अचानक 1500 रुपए जमा हुए।कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि यह रकम गलती से ट्रॉंसफर हो गई है और उसे वापस कर दें।प्रीति ने यह बात अपने पति को बताई, जिन्होंने उस व्यक्ति से बात करने के बाद फोन से 1500 रुपए लौटा दिए। लेकिन जैसे ही यह रकम ट्रॉंसफर हुई, उनके खाते से 30 हजार और फिर 5 हजार रुपए और कट गए।

प्रीति की जिला अस्पताल में 5 दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी। बच्ची और पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने खाते में यह पैसा जमा कराया था। जब खाते से कटौती के मैसेज आए,तो प्रीति और उसके पते के होश उड़ गए। ठगों ने बच्ची के ऑपरेशन के लिए जमा की गई यह रकम उड़ा ली। उन्होंने कोतवाली पुलिस में घटना की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular