spot_img
spot_img
HomeNEWSश्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महाराज के प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने किया...

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महाराज के प्रथम आगमन पर नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

विगत 1 माह से चल रहें पवित्र महाकुंभ मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए संत महात्माओं के दर्शन के लिए पहुंचें करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके है।अलग अलग अखाड़े से आए संतों को विभिन्न प्रकार की उपाधि से सम्मानित किया है। जिसमें से दिगम्बर अखाड़े के महान तपस्वी परम पूज्य स्वामी अजय रामदास भैयाजी महाराज को महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित किया गया है।

स्वामी अजय रामदास भैया जी महाराज का जन्म 1 दिसंबर 1982 में हुआ, इन्होंने ने सन् 2011 ऋषिकेश उत्तराखंड में विरक्त संन्यास दीक्षा ग्रहण की, और 2015 में श्री क्षेत्र रामटेक के पीठाधीश्वर हो गए थे, और 2015 में ही श्री रामतस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश उत्तराखंड के एवं श्री तुलसी दास जी द्वारा स्थापित श्री कोटरी वाले बालाजी प्राचीन हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक बन गए थे। और 144 वर्ष बाद आए पवित्र महाकुंभ 2025 में इनकी 42 वर्ष की आयु में इन्हें विश्व में सनातन धर्म की रक्षा व धर्म की विजय पताखा लहराने महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित किया गया।

इस सन्देश को सुनते ही जिले व नगर में खुशी व उत्साह है, साथ कल 11 फरवरी को महामंडलेश्वर के प्रथम आगमन पर नगर को दुल्हन सा सजाया गया,जगह जगह फ्लेक्स, फटाके,डोल, नगाड़े,के साथ विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया।

किसी ने वजन भर केले से तो किसी ने मीठा, लड्डू से तोलकर किया स्वागत

नगर आगमन पर सबसे पहले फुलारा टोल के पास श्रीराम संकल्प सेवा समिति के पदाधिकारि व सदस्यों ने इसके बाद सर्रा गोह में तो आगे समसवाडा बस स्टैंड में, डुंगरिया में भी लोग बहुत उत्साहित नजर आये पहले विश्वकर्मा सर्विसिंग सेंटर पर , फिर स्वागत मेरिज लाॅन के पास 2 जे सी वी में लोगों ने खड़े होकर की पुष्प वर्षा इसके बाद चौरई बाईपास से लेकर नगर पर रोड़ शो लगातार जारी रहा।

हर प्रतिष्ठानों पर व चौक चोराहों पर भी स्वागत किया गया, साथ ही नगर के मलानी चौक पर पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे ने बस स्टैंड पर डम्पर यूनियन व प्रेस क्लब के द्वारा केले से तोलकर और भी विभिन्न जगहों पर स्वागत के साथ अन्नपूर्णा लाॅन पर भोजन प्रसाद के साथ समापन किया गया।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular