टीवी 20 भारतवर्ष चौरई
सीतापार ग्राम पंचायत के ग्राम हसनपुर में शनिवार को चौरई विधायक चौधरी सुजीत सिंह द्वारा 3 लाख की लागत से बनने वाली सी सी रोड़ का भूमिपूजन किया गया। विधायक निधि से बनने वाली इस रोड़ की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से की जा रही थी। इसके पश्चात विधायक श्री चौधरी श्री हनुमान सेवा संस्कार समिति के द्वारा श्री हनुमान मंदिर में आयोजित महाआरती में शामिल हुये। महाआरती से पूर्व चौधरी सुजीत सिंह के द्वारा पूजन अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि इस ग्राम के विकास के लिये जब भी आप लोगो के द्वारा मुझसे जब भी मांग की गई है वह मेरे द्वारा पूरी की गई है आगे जब भी इस ग्राम के विकास हेतू जो भी आवश्यक माँग होगी वह भी पूरी की जायेगी। इस मौके पर श्री हनुमान सेवा संस्कार समिति को साउंड सर्विस हेतू 25 हजार की राशि दिये जाने पर समिति के सदस्यों द्वारा विधायक श्री चौधरी का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर विधायक श्री चौधरी के साथ तीरथ सिंह ठाकुर, प्रेमेंद्र साहू, प्रशान्त शर्मा, रामू वर्मा, धीरज खंडेलवाल, आनंद पटेल, सचिन वर्मा, सरपंच शिवरी बद्री पटेल, प्रदीप ठाकुर, पंकज वर्मा, शिवम वर्मा, मनोज विश्वकर्मा, गिरीश बरकोरिया, चेतन चोरिया, मोनू डेहरिया, घनश्याम चोरिया, सदम मंसूरी, फगलाल वर्मा, दीपक, राजकुमार, अनीश मंसूरी, आकाश चोरिया सहित समिती के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।