TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा
आईसर ट्रक में एक के ऊपर एक लदे हुए थे 29 नग गोवंश
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद टीम ने पिछा कर पकड़ा
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत के अनुसार
आज रात्रि क़रीब दो बजे राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत जी को गौवंश तस्करी की सुचना प्राप्त हुई तस्करी की सुचना को गंभीरता से लेते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं अन्य हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर गोवंश की गाड़ी पकड़े के लिए सक्रिय हुई
अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत ने बताया की आईसर ट्रक क्रमांक MP.40.GA.1510 में गोवंश भर कर कत्लखाने ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर संगठन ने योजना बंध तरिके से गौवंश से भरे आईसर ट्रक को छिंदवाड़ा के नज़दीक पकड़ लिया गया है ट्रक ड्राइवर एवं कंडक्टर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भागने में सफल हो गए हैं

आईसर ट्रक को तस्करों ने त्रिपाल से चारो ओर से ठक कर रखा हुआ था जिससे गोवंश को साँस भी नहीं मिल पा रही थी ट्रक में कुर्ता पूर्व गोवंश के चारों पेरो को रस्सी से बाँधकर एक के ऊपर एक लादकर भरा हुआ था
गोवंश तस्करों के विरुध्द पुलिस ने अमरवाडा थाना मे पशू कुर्ता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई है
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री राजू चारनगर जी ने मध्य प्रदेश में निरंतर हो रही गोवंश तस्करी पर चिंता ज़ाहिर की है उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि गौ माता की तस्करी बरदाश्त नहीं की जाएगी संगठन का मुख्य उद्देश्य ही गौ हत्या मुक्त भारत है राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े गौ सेवकों की सक्रियता पर गर्व करते हुए गौ पुलिस प्रशासन को गौ तस्करों के विरुध्द कठोर कार्रवाई एवं गोवंश तस्करी में पकड़ाए वाहनों को तत्काल राजसात करने की माँग की है और उन्हेंने जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने की माँग पर ध्यान केंद्रित करने की बात रखेंगे..
इस कार्यवाही में गोलू सराठे..संदीप वर्मा ..हनी राजपूत..जितेंद्र पहाड़े..विजय गोली..हरिओम ठाकुर.. आनंद यादव..का प्रमुख योगदान रहा