spot_img
spot_img
HomeNEWSकलेक्टर श्री सिंह ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

कलेक्टर श्री सिंह ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा

धीमी गति पर जताई कड़ी नाराजगी जल निगम के महाप्रबंधक को नोटिस जारी, पी.एच.ई. के इंजीनियर्स को चेतावनी

कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना और हर घर जल के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने म.प्र. जल निगम परियोजना इकाई छिंदवाड़ा द्वारा क्रियान्वित माचागोरा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित जल जीवन मिशन हर घर जल की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अगली बैठक के लिए प्रगति का लक्ष्य निर्धारित किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि ठेकेदारों से रिसोर्स बढ़वाते हुए सख्ती से काम लें और अगली बैठक तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिले के नागरिकों और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्धता में और लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

      उन्होंने माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन में पाइप लेइंग कार्य में लापरवाही और पाइप बिछाने के कार्य में बिना अनुमति विभिन्न विभागों की सड़कों को क्षतिग्रस्त करने पर जल निगम पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही म.प्र.जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक को नोटिस जारी कर इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना की निर्धारित समय पर पूर्णता के लिए ग्राम भुतेरा में इंटेकवेल और ग्राम बिलवा में जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य शीघ्र एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए भी निर्देशित किया है। बैठक में म.प्र.जल निगम छिंदवाड़ा इकाई के महाप्रबंधक व प्रबंधक और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ ही जिले के सभी उपखंडों में कार्यरत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री भी मौजूद थे।

     बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश जल निगम परियोजन इकाई छिंदवाड़ा द्वारा जिले में 2 ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिनमें से एक मोहखेड़ ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना वर्ष 2018 में पूर्ण होकर सुचारू रूप से संचालित है। इस योजना में 29 ग्राम सम्मिलित हैं और 9031 परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। दूसरी माचागोरा ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना है, जो मार्च 2023 से प्रारंभ हुई है। योजना में अभी तक 56.77 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है और इसे मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना है। इस योजना में 722 ग्राम (515 ओवरलैप, 207 संपूर्ण ग्राम) सम्मिलित हैं और इसके क्रियान्वयन से 154225 परिवार लाभान्वित होंगे। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत छिंदवाड़ा, पांढुर्णा जिलों के 11 विकासखंडों के 1526 ग्राम शामिल किए गए हैं, जिनमें से 654 ग्रामों में योजना पूर्ण हो चुकी है, 872 ग्रामों में प्रगतिरत है, इनमें से 466 ग्राम पुनरीक्षित स्वीकृति के लिए लंबित हैं ।
RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular