TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा
टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा तीन विद्यालयों के विद्यार्थियों को किया गया स्वेटर का वितरण
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के स्कूल शिक्षा में सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा आज जिले की दूरस्थ संस्था एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला मेघदोन, शासकीय प्राथमिक शाला ख़िरका टोला व शासकीय प्राथमिक शाला बारी के 170 छात्र-छात्राओं को ग्राम के श्री प्रभात पटेल, अध्यक्ष श्री पोहपसिंह वर्मा की उपस्थिति में गर्म स्वेटर का वितरण किया गया।
टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के सचिव श्री राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि टीचर्स वेलफेयर सोसायटी एक शिक्षकों का संगठन है, जो शिक्षा-समाज-पर्यावरण को केंद्रित करती है व शासकीय विद्यालय के कार्य को सुगम बनाने में सहायता करती है। इसी कड़ी में ठंड को देखते हुए तीन विद्यालयों को स्वेटर का वितरण किया गया । सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के बाद प्रधानपाठक श्री रामदयाल गौनेकर ने सभी का स्वागत किया । इस आयोजन में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी श्री चंद्रशेखर अयोधि, श्री रामभरोस वर्मा, श्री मुकेश शर्मा, श्री प्रवेश पन्द्रे, श्री रामसिंह पंचेश्वर, श्री असरफ खान, श्री पवन सिंह रघुवंशी, श्री राधेश्याम रघुवंशी, श्री पंकज विश्वकर्मा, श्री नितेन्द्र गिरी गोस्वामी, श्री साजिद मंसूरी, श्री हरचन्द उइके, श्री जयदेव सरयाम, श्री ओमप्रकाश चौरसिया, ग्राम पंचायत सचिव श्री चंदन रघुवंशी, अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ, ग्राम रोजगार सहायक सहित पालकगण उपस्थित थे।