TV20 भारतवर्ष छिंदवाड़ा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 फरवरी बसंत पंचमी और 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया के अवसर पर सामूहिक विवाह संपन्न होते हैं, लाडो अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विवाह कार्यक्रमों के आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि सामूहिक विवाह या अन्य तिथियों के विवाह आयोजनों में बाल विवाह को नहीं करायेंगे, के संबंध में अपना शपथ-पत्र जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें । साथ ही पूरे वर्ष भर बाल विवाह पर निगरानी रखते हुये लाड़ो अभियान में बाल विवाह रोकथाम में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ.मोनिका बिसेन ने जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्टर, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से अनुरोध किया है कि यह ध्यान रखें कि आपके द्वारा जो भी विवाह/निकाह सम्पन्न कराया जा रहा है या उसमें सहयोग दिया जा रहा है, वह बाल विवाह तो नहीं है। इसके संबंध में बालक या बालिका की उम्र संबंधी निर्धारण जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल की अंकसूची या आंगनवाडी केन्द्र से रिकार्ड प्राप्त कर परीक्षण के उपरान्त ही विवाह सम्पन्न करायें। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन को सहयोग प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि बाल विवाह अधिनियम में दण्ड प्रावधानों के अन्तर्गत 2 वर्ष का कारावास एवं एक लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों ही दण्ड हो सकते हैं ।