spot_img
spot_img
HomeNEWSउप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया शासकीय पशु चिकित्सालय चांद, पशु औषधालय बासखेड़ा...

उप संचालक डॉ.पक्षवार ने किया शासकीय पशु चिकित्सालय चांद, पशु औषधालय बासखेड़ा व कामधेनु गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण

TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा

उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने आज विकासखंड चौरई के नगरपरिषद चांद के शासकीय पशु चिकित्सालय चांद व पशु औषधालय बासखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान संस्था प्रभारी को विभागीय सभी लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।

इसके बाद उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने ग्राम दिलावर मोहगांव की कामधेनु गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान 105 गौवंश उपलब्ध पाए गये । 72 बोरी सुदाना व एक ट्रक भूसा पाया गया। गौशाला द्वारा गौशाला में निर्मित खाद का 25500 रूपये एवं मक्का 21000 रूपये का विक्रय किया गया। गौशाला परिसर में फलदार पौधे जैसे अमरूद, आम जामुन, कटहल एवं आंवला तथा नेपियर घास लगाई गई है। उप संचालक डॉ.पक्षवार ने पानी के टांके की सफाई करने तथा गोबर खाद की नीलामी करने व भूसा गोदाम के गेट को लगाने के निर्देश दिए । गौशाला को स्वावलंबी बनाने के लिये गोबर से गौकाष्ट एवं गौमूत्र से प्रोडक्ट बनाने के भी निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उप संचालक डॉ.पक्षवार के साथ डॉ.वंदना मरकाम, श्री एफ.एल.माहोरे, श्री एस.पी. धुर्वे व श्री राम प्रसाद धुर्वे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular