TV20भारतवर्ष छिंदवाड़ा
पुलिस अधीक्षक छिदंवाडा अजय पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम व घटित अपराधो मे आरोपियो की धर पकड करने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं, इसी क्रम में घटित वाहन चोरी के अपराधो मे अज्ञात चोर व वाहनो की पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर पतासाजी की गई जो दिनांक 16.01.2025 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर संदेहियो 01. आरिफ खान ,02. निसार मंसूरी,03. फिरोज मंसूरी की पतासाजी की जाकर दिनांक 18.01.2025 को 01. आरिफ खान ,02. निसार मंसूरी,03. फिरोज मंसूरी को पकडा गया एवं वाहन चोरी के संबंध मे पूछताछ की गई ।

आरोपीगण 01. आरिफ खान पिता मुनव्वर खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुटिया थाना चांद जिला छिंदवाडा , 02. निसार मंसूरी पिता जरिब मंसूरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बाका नागनपुर थाना चौरई जिला छिंदवाडा 03 फिरोज मंसूरी पिता रफीक मंसूरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम खुटिया थाना चांद जिला छिंदवाडा से बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपीगणो द्वारा बताया कि आरिफ खान तथा फिरोज मंसूरी दोनो एक ही गांव के है तथा निसार मंसूरी पास के गांव का है तीनो बचपन से एक दूसरे को जानते है और आपस मे तीनो दोस्त है तीनो ने चोरी की योजना बनाये तथा दो पहिया वाहनो जिनके लाक खराब रहते थे या खुले रहते थे उन दो पहिया वाहनो की चोरी करते थे व वाहनो के नंबर प्लेट व इंजन चेसिस नंबर खुर्द बुर्द कर वाहनो को बेचने के लिए ग्राम भानादेही घोघरा रोड स्थिति आरोपी फिरोज के खेत के पुराने मकान मे रखना बताये जिनके कथनानुसार आरोपीगणों के कब्जे से *मोटर साइकिल स्प्लेनडर प्लस -03, HF डिलक्स- 03, होन्डा साईन -01, बजाज CT 100 -01 , बजाज पल्सर -01, *ग्लेमर-01, CD डिलक्स- 03, हीरो हन्क -01, प्लेटिना- 02, डिस्कवर- 01, पेशन प्रो -01, याम्हा सेल्युटो -01, अपाचे -01 एवं* आरोपीगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई पल्सर मोटर साईकल सहित कुल 21 मोटर साइकिल जप्त किया गया हैं जो जप्त मोटर साइकिलो मे 04 मोटर साइकिल थाना कुण्डीपुरा मे पंजीबद्ध प्रकरणो से संबंधित, थाना चांद मे पंजीबद्ध 01 प्रकरण व थाना देहात मे 01 प्रकरण , थाना चौरई मे 01 प्रकरण , थाना कोतवाली छिंदवाडा मे 01 प्रकरण तथा थाना कोतवाली सिवनी मे 02 प्रकरण से संबंधित चोरी गई मोटर साइकिले है तथा अन्य जप्त वाहनो के मालिक व प्रकरण के संबंध मे पतासाजी की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायलय द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

जप्त मोटर साइकिल से संबंधित पंजीबद्ध प्रकरण :-
(1) कुण्डीपुरा – अप.क्र.862/24, 36/25, 39/25, 40/25
(2)चांद- अप.क्र.25/25
(3) देहात (छिंदवाडा) – अप.क्र.26/25
(4)चौरई – अप.क्र.59/25
(5)कोतवाली (छिंदवाडा) – अप.क्र.32/25
(6)कोतवाली (सिवनी) – अप.क्र.933/24, 928/24,
जप्त मशरुका :-
कुल 21 मोटर साईकल
कुल कीमती करीबन 15,00,000 /- (पंद्रह लाख रुपये)
गिरफ्तार आरोपीगण :-
(1) आरिफ खान पिता मुनव्वर खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम खुटिया (चांद) जिला छिंदवाडा ,
(2) निसार मंसूरी पिता जरिब मंसूरी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बाका नागनपुर (चौरई) जिला छिंदवाडा
(3) फिरोज मंसूरी पिता रफीक मंसूरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम खुटिया (चांद) जिला छिंदवाडा
आरोपियो का पूर्व अपराधिक रिकार्ड :-
(1) आरोपी निसार मंसूरी – थाना चौरई – (1) अप.क्र.743/24 धारा 353(2) बी.एन.एस.
(2) अप.क्र. 161/19 धारा 294,323,34,341,427,506 भादवि
सराहनीय भूमिका :-
निरी. मनोज बघेल, सउनि.मनोज रघुवंशी, संतोष बघेल, सउनि.मानसिंह बघेल, सउनि.दिलीप सिंह राजपूत, प्र.आर प्रदीप बघेल, शिवराम उइके, जीवन रघुवंशी, करण रघुवंशी, दीपेश श्रीवास्तव,अखिलेश पन्द्रे एवं सायबर सेल आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।