TV20 भारतवर्ष सिवनी
जिले के कटंगी मार्ग डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत स्कूटी में मांस का परिवहन करते 2 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक किवंटल छ: किलो मांस बरामद किया गया है।
मुखिबर सूचना पर गौमांस परिवहन पर सक्त कार्यवाही करते हुए कटंगी नाका रोड तरफ एक जुपीटर वाहन के चालक को सूचना के आधार
पर पीछा किया गया जो गौमांस तस्करों द्वारा वाहन रोकने पर भी नहीं रोका जा रहा था जो थाना कोतवाली एवं थाना डूंडा सिवनी पुिलस द्वारा आपसी तालमेल व घेराबंदी से गाडी का पीछा किया जो पीछे बैठा एक व्यक्ति पुिलस का पीछा करने पर गाड़ी से उतर कर भाग गया साथ ही स्कूटी के चालक को साहस पूर्वक पीछा कर रोककर पूछताछ की गई एवं जुपीटर वाहन में रखी हुई बोरीयों के संबंध में पूछा गया तो गौमांस होना बताया बारीकी से चैक करने पर वाहन के सामने दो बोरीयों मे एवं डिक्की के अंदर भी पूर्णतः भरा हुआ गौमांस होना पाया गया पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई की भागने वाला आरोपी नासिर खान पिता सरवन खान निवासी गरीब नवाब मिस्जिद के पीछे सिवनी का होना पाया गया जो अतीक खान के सहयोग से यह कार्य करता रहा है।
पूर्व में भी एक्सेंट कार से कर रहे थे गौमांस का परिवहन
पूछताछ में एक महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया है कि आरोपी अतीक खान 25 दिसम्बर 2024 को थाना कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक एक्सेट कार से गौमांस का परिवहन करते पाया गया था परंतु पुलिस के पीछा करने पर उक्त व्यक्ति अंधेेर का फायदा उठाकर भाग गया था जो उक्त आरोपी थाना कान्हीवाड़ा के गौमांस के प्रकरण में वांछित है।
25 टन गौमांस के साथ भी सिवनी कोतवाली ने ट्रक सहित आरोपी को किया था गिरफ्तार
उलेखनीय है पूर्व में कोतवाली पुिलस द्वारा सितंबर माह 2024 में एक बड़े कंटेनर में बर्फ से ढका हुआ 25 टन से अधिक गौमांस परिवहन करते जप्त किया गया था जो मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार किये जाकर एक मुख्य आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तारी बिहार के समस्तीपुर जिले से की
गई थी ।
उक्त रेड कार्यवाही उपरांत जप्त शुदा गौमांस का नष्टीकरण कराया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। गौमांस के श्रोत के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
आरोपी :- 1. अतीक पिता लतीफ खान उम्र 29 साल निवासी घसियारी मोहल्ला नूर मस्जीद के पास
- नासिर खान पिता सरवन खान उम्र 24 साल निवासी गरीब नवाब मस्जिद के पीछे सिवनी
जप्त:- एक किवंटल 9 किलो ग्राम गौमांस, एक जुपीटर वाहन।
आरोपी को पकड़ने पर इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, थाना प्रभारी डूंडासवनी किशोर
वामनकर, सउनि. संतोष बेन, संजय यादव, प्र.आर. शेखर, प्र.आर. संजू, आर. हेमेंद्र, आर. विक्रम,
मुकेश चौरिया, आर.खिलेश्वर चालक आर. चन्र्दीप हिवारे ।