पूर्व में स्वीकृत छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के विकास के लिये पर्याप्त बजट की प्रदेश सरकार से करेंगे माँग।
चौरई। पूर्व सांसद नकुलनाथ सोमवार को चौरई के कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुँचे। अपने उद्बोधन में पूर्व सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके उनके द्वारा छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुये प्रदेश की सरकार से छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से संबंधित पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के बजट में की जा रही कटौती पर तंज कसते हुये कहा कि मेरे द्वारा पहले भी इस हेतू प्रदेश सरकार से मांग की गई थी कि इस हेतू प्रदेश सरकार पर्याप्त बजट उपलब्ध कराये परंतु प्रदेश सरकार द्वारा इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व सांसद ने कहा की वे इस हेतू फिर से प्रदेश सरकार से पर्याप्त बजट देने की मांग करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को पूर्व सांसद ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने कॉलेज प्रशासन की मांग पर लाइब्रेरी हेतू विधायक निधि व जिला पंचायत निधि से राशि देने की घोषणा की साथ आने वाले समय में छात्र छात्राओं के हित में जो आवश्यकता होगी उसे भी प्राथमिकता से उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। विधायक चौधरी सुजीतसिंह ने पूर्व सांसद नकुलनाथ को इस तरह कार्यक्रम में पहुँचने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि तीरथ ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य नरेंद्र शुक्ला ने भी उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित किया। मंच संचालन विनय सेंगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर के बाहर ब्लॉक सेवादल द्वारा पूर्व सांसद को सलामी दी गई। एन एस यू आई के छात्र नेता परसराम ठाकुर, पंकज वर्मा, लखन सोनी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राएं व कॉलेज स्टाफ़ मौजूद था।