भारतीय जनता पार्टी कार्यालय चौरई में नव नियुक्त मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें विधानसभा चौरई के नवनिर्वाचित नगर मंडल अध्यक्ष मदन राय, विजेंद्र ठाकुर ग्रामीण , धर्मसिंग वर्मा ग्रामीण कुण्डा व सभी मंडल अध्यक्ष एवं उनके मंडल प्रतिनिधियों का भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा एवं पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघु्वंशी व वरिष्ठजनों के द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रभारी लखन कुमार वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठनचुनाव मे पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराया है पार्टी के निष्ठांवान कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया गया है यें सभी मण्डल अध्यक्ष अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण के साथ करेंगे एवं पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे! और संगठन में एक पद पर कार्यकर्ता स्थाई रूप से नहीं होता परिवर्तन होता रहता है, जो नवीन मंडल अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं उन्हें बधाई एवं जो निवृत्तमान मंडल अध्यक्ष हैं उन्हें भी पार्टी के कार्यों से लगातार जुड़कर भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। हम सभी को मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य करना है। एक बार पुनः आप सभी को बधाई आप संगठन को निरंतर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे यही आशा और यहीं कामना है। कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व ग्रामीणमण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी द्वारा सभी को बधाई देकर सभी से अपेक्षा की गई क़ी हम सभी मिलकरपार्टी के कार्यों व पंडित दीनदयाल जी के सपनो को साकार करने का प्रयास करेंगे अंतिम छोर के व्यक्ति को भी विकास क़ी थारा मे जोडेंगे!
कार्यक्रम मे मुख्य रूपसे नीलू निर्मलकर , आनंद भारद्वाज, पप्पू सोनी, ऋषि पटेल, गौरव ठाकुर, गोविन्द दंताले,अनुराग जैन,आशीष वर्मा, गर्जेंद्र राय, संजू ठाकुर व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय सेन, भुजेन्द्र शर्मा, मनोज साहू, संदीप शर्मा,ओम विश्वकर्मा, अजीत पांडे, संकराम वर्मा, अंकित महाजन, राजेन्द्र जंघेला,व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे!