spot_img
spot_img
HomeNEWSबैडमिंटन खेल रहे जज को आया हार्ट अटैक, मौत:छिदंवाड़ा में सीने में...

बैडमिंटन खेल रहे जज को आया हार्ट अटैक, मौत:छिदंवाड़ा में सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे; सीपीआर दिया, फिर भी नहीं बची जान

छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई।

ये घटना सोमवार सुबह की है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार,विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान रोज की तरह सोमवार सुबह भी सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। वे जमीन पर गिर पड़े।

वहां मौजूद लोग उन्हें एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

छिंदवाड़ा में तापमान में लगातार गिरावट हो रही

बता दें कि उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह छिंदवाड़ा में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार सुबह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 3.7 डिग्री और शहरी क्षेत्रों में 6.9 डिग्री दर्ज तापमान रिकॉर्ड हुआ।

चिकित्सक डॉ. जी.एस. दुबेगांव ने कहा कि ठंड में शरीर समेत हार्ट की नस सिकुड़ जाती हैं, ऐसे में ब्लॉकेज होने पर कार्डियक अरेस्ट की आशंका बढ़ जाती है। कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैिक से पहले कोई भी सिमटम्प्स दिखाई नहीं देते है। 35 से ज्यादा उम्र वालों को निर्यमित बीपी, शुगर संबंधी नियमित जांच करवाना चाहिए और एक्सरसाइज या खेलकूद से पहले बॉर्डी को वार्मअप करना चाहिए। शीतलहर से बढ़ती ठंड में तापमान बढ़ने के बाद ही सुबह घूमने जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular