spot_img
spot_img
HomeNEWSराष्ट्रीय युवा सेन समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त भोलाराम श्रीवास

राष्ट्रीय युवा सेन समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त भोलाराम श्रीवास

भोपाल —इंदौर भारतीय सेन समाज के संरक्षक अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर श्री. १००८ अचलानंद जी महाराज जोधपुर के आशीर्वाद से भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. नंदकिशोर वर्मा जो की मध्य प्रदेश शासन में केश शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. रमेश काका जबलपुर, श्री अमर वर्मा, इंदौर की सहमति से श्री. भोलाराम श्रीवास, नंदकिशारे श्रीवास, २६२, १०, गडी महोल्ला, ग्राम दबाना, ठीकरी, जिला बडवानी निवासी को भारतीय सेन समाज युवा संघटन का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है। आपका कार्यकाल ३ वर्ष का होगा ।

हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है और आशा करते है कि आपके नेतृत्व मे भारतीय सेन समाज देश भर में समाज सेवा में अग्रणी रहेंगे । आपके नेतृत्व मे भारतीय सेन समाज देश भर में समाज सेवा में अग्रणी रहेगा ।
राहुल किशोर तुपे राष्ट्रीय अध्यक्षः राष्ट्रीय सेन समाज युवा संगठन के नेतृत्व मे नियुक्ति की गई!

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular