spot_img
spot_img
HomeNEWSमंडल अध्यक्ष पद पाने के दावेदारों के प्रयास तेज

मंडल अध्यक्ष पद पाने के दावेदारों के प्रयास तेज

चौरई भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। दावेदारी कर रहे नेता, कार्यकर्ता अपनी-अपनी लॉबी मजबूत करने के फिराक में लगे हुए हैं। नगर मंडल अध्यक्ष के प्रबल दावेदारों में संजय तिवारी, मदन राय,अनुराग जैन,अविनाश पप्पू सोनी,दीपक वर्मा,नवीन मिश्रा को दावेदार माना जा रहा है इसके अलावा अन्य दावेदार भी सक्रिय बताये जा रहे हैं आपसी तालमेल और समन्वय के साथ भाजपा के संगठन के तहत बूथ समितियों के गठन के बाद अब मंडलो का पुनर्गठन होगा।

मंडल अध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ता का सक्रिय सदस्य होना हुआ आवश्यक

जिसकी आयु 35 से 45 हो अन्य पार्टी से आये कम से कम 6 वर्ष हो चूका हो

पूर्व में किसी न किसी संगठनात्मक पद पर रहा हो, साथ ही उस पर किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई हो।

उसने किसी भी प्रकार का आर्थिक अपराध न किया हो। न ही किसी सांसद व विधायक का रिश्ते दार हो

साल के आखिरी में संगठन को मिलेंगे नए मंडल अध्यक्ष

भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव —- संगठन अच्छा चेहरा चुनेगा, जो पार्टी को लेकर चले सब को लेकर चले एक एक मण्डल से 7-7 चेहरे लेंगे एक अध्यक्ष होगा,बचे लोगों को कार्यकारणी सदस्य बनाया जायेगा। पूरी जिम्मेदारी देंगे जो जिस लायक है चुनाव सबंधी प्रक्रिया चालू है , चार दिनों मे कार्य पूर्ण हो जायेगा जैसे सदस्यता अभियान मे मप्र टॉप रहा है जिसमें छिंदवाड़ा बहुत बढ़िया काम कर रहा है और घर घर तक पार्टी का संदेश पहुंचे ऐसा अध्यक्ष व सदस्यों कि कार्यकारिणी बनाएंगे अच्छा काम करेंगे।

RELATED ARTICLES
सिक्योरिटी सर्विस हेतु संपर्क करे

Most Popular