परासिया में खनिज विभाग ने खिरसाडोह में पोकलेन मशीन जब्त कर पंचायत को हैंडओवर की थी। खिरसाडोह पंचायत के हैंडओवर पोकलेन मशीन पंचायत से ही चोरी चली गई। इस मामले में पंचायत ने पुलिस को रिपोर्ट की है। मशीन का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि जिसकी मशीन थी उसने आकर मशीन पंचायत को बिना सूचना दिए ले गया है।
खिरसाडोह में 28 अगस्त को खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी। अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की गई थी। खनिज विभाग ने पंचायत से कहा था कि कुछ दिनों में मशीन थाने में खड़ी कर देंगे।
लाल रंग की पोकलेन वन टेन मशीन को खिरसाडोह में बाईपास पर टोले में बिजली आफिस के समीप खड़ा किया गया था। सरपंच सुप्रिया पंद्राम ने बताया कि लगातार सूचना दी गई थी। खनिज विभाग से मशीन को ले जाने के लिए कहा गया था। विभाग ने थाने में खड़ा करवाने की बात कही थी।उन्होंने बताया कि मशीन किसी ने ले गया। इसकी सूचना परासिया थाने में दी गई है।