छिंदवाड़ा-चौरई मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग गंभीररूप से घायल हो गए । घटना में एक बोलेरो और एक। कार की आमने-सामने की टक्कर के बाद एक बाइक भी चपेट में आ गई ।
स्थानीय निवासी प्रदीप मालवीय ने बताया कि बारातियों से भरी बोलेरो घाट परासिया की ओर जा रही थी, जबकि एक कार छिंदवाड़ा से चौरई की दिशा में तेजरफ्तार में थी । दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन उछलकर पास में चल रही बाइक पर जा गिरा ।
बाइक सवार की मौत, 9 लोग घायल

हादसे में बाइक चालक सुकेश मालवीय (40), निवासीसटोती, थाना लावाघोगरी की इलाज के दौरान मौत हो गई । उनकी पत्नी सुषमा मालवीय को हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई । उनके 9 वर्षीय बेटे अंशुल मालवीय का पैरतीन जगह से टूट गया है ।
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरई ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है ।
जिला अस्पताल के डॉ. मनन गोगिया ने बताया
“घायल सुषमा मालवीय की पांच जगह से हड्डियां टूटी हैं । अंशुल मालवीय के पैर में तीन जगह फ्रैक्चर है । सभी घायलों के अलग-अलग ऑपरेशन किए जाएंगे” ।
बोलेरो और कार में सवार यह लोग हुए घायल
- जलपाल वर्मा
- रूप सिंह वर्मा
- जयंत कुमार वर्मा
- अशोक वर्मा
- नरेश उइके