कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के दौरान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेसी नेता नवीन चौधरी बाल-बाल बच गए। चौरई विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 45 वर्षीय चौधरी अपने मित्रों के साथ कश्मीर पर्यटन पर गए थे।
नवीन चौधरी ने बताया कि हमले के समय वह पहलगाम में पर्यटक स्थल पर रील बना रहे थे।
बोले “शुरुआत में लगा कि कहीं पटाखे फूट रहे हैं
आर्मी के बेस कैंप में सकुशल हैं नवीन
नवीन चौधरी के बेटे मंथन ने बताया कि पापा 20 अप्रैल को अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे हमला हुआ उस समय वे घटना स्थल पर ही मौजूद थे। हमला होने के 2 घंटे बाद शाम करीब 5:00 बजे उन्होंने घर पर फोन करके अपने सकुशल होने की खबर दी थी।
मंथन ने बताया कि पापा ने फोन पर बताया कि वह अभी जम्मू के बेस कैंप में हैं। उन्होंने यह भी बताया की क्षेत्र में आर्मी की गतिविधि तेज हो गई है, जिसके चलते सड़क मार्ग और वायु मार्ग बंद हैं। वह 2 से 3 दिनों में छिंदवाड़ा वापस लौट आएंगे।
भागते समय सेल्फी मोड में बनाया वीडियो
चौधरी ने बताया कि जब लोगों के चिल्लाने और भागने की आवाजें सुनाई दीं, तब समझ में आया कि यह आतंकी हमला है,” । जान बचाने के लिए भागते समय उन्होंने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी मोड में एक वीडियो बनाया, जिसमें वे परमेश्वर का धन्यवाद करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में उन्होंने कहा कि अब उनकी जान की रक्षा केवल परमेश्वर ही कर सकते हैं। हमले के बाद चौधरी सहित अन्य पर्यटक तुरंत घटनास्थल से निकलकर नजदीकी सेना के शिविर में शरण लेने पहुंचे।